बाहर से आए सभी लोगों के सेम्पल की होगी जांच
नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा 14 दिनों तक
पर्याप्त मात्रा में आपदा राहत केंद्र चलाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
नगर निगम क्षेत्र में भी चलाया जाएगा राहत केंद्र
किसी भी धार्मिक अनुष्ठान की जुलूस यात्रा निकालने पर रोक
पूर्णियाँ(बिहार)कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए और जरूरी सुविधाओं की जरूरत के लिए जिला समहारणालय में जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला में हो रही व्यवस्था और जरूरी संसाधनों की जिलाधिकारी ने जानकारी ली और संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
बाहर से आए सभी लोगों के सेम्पल की होगी जांच :
बैठक में बताया गया कि जिला में बाहर से जितने भी लोग आ रहे हैं उनका आइसोलेशन किया जा रहा है व उनके सेम्पल की जांच की जा रही है. सभी लोगों को अस्पताल, होटल या विद्यालयों में बने आपातकालीन आइसोलेशन वार्ड में रख कर जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 4117 लोग बाहर से आए हैं जिनमें 136 लोग विदेश से आए हैं और 18 मार्च के बाद आने वालों की संख्या 78 है. उन सभी लोगों को आइसोलेशन में रख कर उनकी नियमित जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णियाँ जिले के 4128 लोग अभी भी जिला से बाहर हैं.
रिपोर्ट आने तक रखी जाएगी निगरानी :
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विदेश से आने वालों की जाँच के लिए सैम्पल को दरभंगा मेडिकल कालेज सिविल सर्जन द्वारा भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने तक उन लोगों को जिला के आर एन साव चौक स्थित होटल हॉलीडे में रखा जाएगा. इस दौरान उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा मास्क, ग्लव्स आदि दिया जाएगा व अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखा जाएगा. होटल में ठहरने पर उन सभी लोगों को नाश्ता एवं सादा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी भुगतान आपदा प्रबंधन शाखा, पूर्णियाँ द्वारा की जाएगी.
नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा 14 दिनों तक :
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर व्यक्ति के प्रखंड से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस द्वारा सुरक्षित उनके घर पहुँचाया जाएगा जहां 14 दिन तक उन्हें होम क्वारंटाइन यानी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखा जाएगा. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/विकास मित्र आदि के माध्यम से उसके स्वास्थ्य की अपडेट प्राप्त किया जाएगा. जिन घरों में होम क्वारंटाइन किया जाएगा उसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए स्टिकर चिपकते हुए उसमें तिथिवार मार्किंग करना अनिवार्य होगा. इन 14 दिनों के दौरान अगर व्यक्ति को बुखार/खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर तुरंत अस्पताल भेज जाना सुनिश्चित किया जाना है.
धार्मिक अनुष्ठान की जुलूस यात्रा निकालने पर रोक :
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों जैसे रामनवमी, हनुमान जयंती, शव-ए-बारात आदि की जुलूस यात्रा नहीं निकली जाएगी. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है.
नगर निगम क्षेत्र में भी चलाया जाएगा राहत केंद्र :
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में भी राहत केंद्र चलाने का निर्देश दिया. बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के ठहरने, रहने खाने की पूरी व्यवस्था विद्यालयों में करवाये जाएंगे. सभी नोडल अधिकारीयों को प्रखंडों में जाकर चल रहे आपदा केन्द्रों के निरक्षण का निर्देश जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दिया.
समीक्षात्मक बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, नगर निगम आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, डीपीएम, डीटीओ आदि उपस्थित रहे.
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment