Homeदेशबिहार

कुंडलपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

नालंदा:कुंडलपुर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर 3 अप्रैल को समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री मंजीत कुमार ने की। इसमें संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन 10 और 11 अप्रैल को होगा। यह एक राजकीय समारोह होगा।

श्री मंजीत कुमार ने सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था, यातायात, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज निर्माण, उद्घाटन, समापन, पेयजल, शौचालय, आमंत्रण पत्र, ड्रॉप गेट, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रचार-प्रसार, स्टॉल निर्माण, हेल्थ कैंप, रथ यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी होनी चाहिए।

बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।