सिवान:जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए चल रहे 100 दिन टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि टीबी जैसे गंभीर रोग को जड़ से खत्म करने में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका अहम है। जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर संभावित मरीजों की पहचान, जांच, इलाज और फॉलोअप के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
सिविल सर्जन ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों, पंचायतों और ग्रामीण इलाकों में टीबी जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। जिन प्रखंडों में विभागीय कार्य संतोषजनक नहीं है, वहां जल्द से जल्द 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य समय पर पूरा करना जरूरी है, किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की जानकारी यूनिक नेशनल आइडेंटिफिकेशन नंबर के साथ निश्चय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। बैठक में एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एचवी और ट्राई इंडिया संस्था द्वारा प्रखंडवार रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिले में फिलहाल 4887 टीबी मरीज इलाजरत हैं। इन मरीजों को विभाग की ओर से एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
टीबी अलर्ट इंडिया के प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत छह महीने में नौ सौ से अधिक मरीजों को पोषण सहायता के रूप में फूड बास्केट दिया गया है। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ कुमार विजयेंद्र सौरभ ने कहा कि इलाज के साथ मरीजों की पहचान, समय पर उपचार और लगातार फॉलोअप जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर जागरूकता, घर-घर स्क्रीनिंग, बलगम संग्रह, पोषण सहायता और डॉट्स केंद्रों की सक्रियता बढ़ानी होगी। इसके लिए आशा, एएनएम, सीएचओ और यक्ष्मा स्वास्थ्य कर्मियों को मिलकर काम करना होगा।
बैठक में निश्चय पोषण योजना के तहत पोषण पोटली वितरण, निश्चय पोर्टल पर मरीजों की जानकारी अपलोड करने, 99 डॉट्स लाइट की जानकारी, मरीजों के बैंक खाते की अद्यतन जानकारी और 100 दिन टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर डीपीसी दीपक कुमार, डीपीएस शैलेंदु कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, ट्राई इंडिया के डीसी नीरज गोस्वामी, क्लस्टर विकास कुमार सिंह, जिले के सभी एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एचवी और अन्य अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment