Homeक्राईमदेशबिहार

मार्च के अपराधों की समीक्षा, थानों को दिए सख्त निर्देश

दरभंगा:नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मार्च 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी 9 अप्रैल को हुई। इसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारी शामिल हुए।

नगर पुलिस अधीक्षक ने मार्च माह में दर्ज हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के मामलों की समीक्षा की। साइबर अपराध पर जागरूकता फैलाने और इससे जुड़े मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। विशिष्ट मामलों की जांच में तेजी लाने को कहा गया।

थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण लेने, सम्मन, कुर्की और एनबीडब्ल्यू वारंट का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। थानों में विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग और महिला हेल्प डेस्क को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। 300 दिनों से अधिक लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया गया।

अपराध से जुड़े अभिलेख जैसे सीडी पार्ट 1, 2, 3, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, एमओ इंडेक्स, अल्फाबेटिकल, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी और आगंतुक पंजी को अद्यतन करने को कहा गया। चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार और वरीय अधिकारियों से प्राप्त परिवादों की स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को डोसियर सत्यापन और नए डोसियर खोलने को कहा गया।

अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अभियान चलाने को कहा गया। हथियार, शराब और मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री व तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।