राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता मालिकों से सीधा संवाद कर राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने आशीर्वाद मांगा।इस दौरान महाराजगंज की जनता उन्हें फूल की माला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा महाराजगंज की जनता पूरी तरह जाग गई हैं।

उन्होंने कहा की जिस तरह से हर गाँव में, हर चौपाल पर लोगों ने जिस जोश और विश्वास के साथ स्वागत किया, यह साबित करता है कि जनता बदलाव के लिए तैयार है। हर आँख में उम्मीद, हर हाथ में ताकत यही तो है नए महाराजगंज की नींव। उन्होंने कहा प्यार और विश्वास का हृदय से हमेशा आभारी रहूंगा।
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया की हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपकी हर समस्या चाहे वह सड़क, बिजली, पानी हो या रोज़गार या शिक्षा का सवाल,उसका समाधान ही मेरी प्राथमिकता होगी।यह संघर्ष अब सिर्फ चुनाव का नहीं, बल्कि आपके अधिकारों और भविष्य की लड़ाई है। आइए, मिलकर ऐसा महाराजगंज बनाएं जहाँ हर युवा को रोज़गार मिले, हर बच्चे को शिक्षा मिले, और हर परिवार को सम्मान से जीने का अवसर मिले।

