राजद 13 फरवरी को अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगा
पटना(बिहार)राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज पटना जिला के RJD विधायकों और पार्षदों की बैठक हुई। बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने खुद संबोधित किया। बैठक में रीतलाल यादव भी पहुंचे थे और अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय कुमार भी।
पटना सीट पर एमएलसी के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय कुमार की दावेदारी चल रही थी। लेकिन, इस दावेदारी में अनंत सिंह ने भाड़ी पड़े और उनके करीबी कार्तिकेय कुमार का उम्मीदवारी फाइनल हो गया है।राबड़ी आवास में हुई बैठक में हुई घोषणा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने घोषणा की पटना सीट से एमएलसी के प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार होंगे।
13 तारीख को बाकी अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा राजद करेगा। राबड़ी देवी के आवास में हुई बैठक में लालू प्रसाद विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पटना जिला के विधायकों और पार्षदों ने बैठक की।
इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने जरूरी सुझाव दिए कि तमाम सीटों पर जीत कैसे सुनिश्चित की जाए।राजद के लिए इस बार 24 सीटों का चुनाव इसलिए भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कि राजद ने यह फैसला कर लिया है कि वह कांग्रेस के साथ बिना गठबंधन के 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
लेकिन अब देखना होगा कि राजद एनडीए गठबंधन से कैसे निपटता है।तथा उसे कांग्रेस से भी दो-दो हाथ करने होंगे।बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक,वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,डॉ.मीसा भारती, तेजस्वी यादव आदि भी शामिल हुए।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment