श्यामचक ओवरब्रिज पर पिस्टल दिखाकर लूट, जांच शुरू
छपरा:भगवानबाजार थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। श्यामचक रेलवे ओवरब्रिज के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूटपाट की। पीड़ित बब्लु कुमार ने थाना में शिकायत दी। बब्लु कुमार वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर कमालपुर के रहने वाले हैं।
बब्लु ने बताया कि अपराधियों ने उनसे दो मोबाइल छीने। उनके साथ मौजूद अविनाश कुमार से एक मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। घटना की जानकारी मिलते ही भगवानबाजार थाना में कांड संख्या 349/25, दिनांक 23.06.25 को धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करें। सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
सारण पुलिस ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।