Homeक्राईमदेशबिहार

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई की सीएसपी संचालक राजेश कुमार वर्णवाल एवं उसके सहयोगी सुभाष यादव से ग्राम करहरा के पास उनकी गाड़ी को रोककर आधा दर्जन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर फायरिंग कर चौदह लाख रूपये लूट लिया गया है और अपराधी करहरा गांव की तरफ भाग रहे हैं।

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट की राशि 10,38,500/- रुपया (नकद), 01 देसी कट्टा, 01 पिस्टल, घटना में प्रयुक्त कार, 02 कारतूस, वादी का लूटा हुआ मोबाइल, बैंक पासबुक, पैसा वाला बैग, बैंक संबंधी कागजात एवं अन्य सामानों को किया गया बरामद।

Leave a Reply