12 घंटे में लूटकांड सुलझा, 3 नाबालिग पकड़े गए
बांका:शंभुगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। घटना के 12 घंटे के भीतर तीन विधि-विरुद्ध बालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से एक लूटी गई मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ कर लिया।

मामला बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा है।मामला बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा है।मामला बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा है।