हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड अन्तर्गत विशनपुर बिदौलिया पंचायत शनिवार को लोक सेवाओं का अधिकार आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत की गई।इसका विधिवत उद्यघ्टना प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश सहनी और पंचायत की मुखिया विभा देवी ने किया।
आरटीपीएस काउंटर खुलते ही पंचायत के लोगों को जाति, आय,आवासीय,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, वृद्धापेंशन,कन्या विवाह योजना,नया राशन कार्ड बनाने,राशन कार्ड से नाम हटाने तथा जोड़ने से संबंधित कार्य पंचायत में होने लगेंगे।वहीं इसके बाद पंचायत भवन परिसर में आम सभा आयोजित की गई।जिसमे पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहें कार्यों की समीक्षा की गई।सरपंच शिवचंद्र सहनी ने बताया कि पंचायत में पूर्व में विकास कार्य में भारी अनियमितता बरती गई हैं।
आम सभा में मौजूद लोगों ने इसके दोषियों पर न्याय संगत कार्यवायी किए जाने की बात कही।वहीं मुखिया विभा देवी ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर खुलने से पंचायत के विकास को गति मिलेंगी साथ ही जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसका लाभ पंचायत के लोगों को मिल सकेगा।कार्यक्रम में जंदाहा प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश साहनी,पंचायत के मुखिया विभा देवी,पंचायत के सरपंच शिवचंद्र सहनी,उप मुखिया पति चंदन चौधरी,ग्राम सेवक रामनरेश,इंदिरा आवास सहायक विनय कुमार, रोजगार सेवक विक्रांत कुमार, पंचायत के सभी वार्ड के सदस्य,पांच एवं अन्य मौजूद रहें।
वैशाली:शहर हाजीपुर के जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में राष्ट्रीय अखंडता दिवस…
छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने तेज़ी के साथ संगठनात्मक मजबूती की दिशा में…
सीवान(बिहार) इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग जिले के भलूई गफ्फार…
एकमा(सारण)पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। क्योंकि डिजिटल…
भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार…
Leave a Comment