Home

1600 मीटर दौड़ में सचिन अव्वल, 210 धावकों ने लिया भाग

बसंतपुर(सीवान)पराक्रमी फिजिकल एकेडमी बसंतपुर की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता बिहार होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रखी गई थी। 1600 मीटर की इस दौड़ में बसंतपुर, गोरेयाकोठी, भगवानपुर प्रखंड और छपरा जिले के करीब 210 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सचिन कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान मिन्टू कुमार और राजन कुमार को मिला। रोहन कुमार तीसरे और सूरज कुमार चौथे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन चंदन सिंह और रविंद्र महतो की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षक शैलेश कुमार मांझी और विशिष्ट अतिथि आदित्य कुमार व संजीत कुमार मौजूद रहे।

डायरेक्टर सह फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ में 28 छात्र और 800 मीटर दौड़ में 25 छात्राएं पास हुईं। छात्रों ने छह मिनट और छात्राओं ने पांच मिनट में दौड़ पूरी की। पास हुए 28 धावकों के लिए गोला फेंक, ऊंची कूद और लंबी कूद की प्रतियोगिता कराई गई। तीनों में अधिकतम 5-5 अंक निर्धारित थे।

सूरज कुमार ने ऊंची कूद में 5, लंबी कूद में 4 और गोला फेंक में 5 अंक प्राप्त किए। सचिन कुमार ने ऊंची कूद में 5, लंबी कूद में 4 और गोला फेंक में 5 अंक हासिल किए। मिन्टू कुमार, मंटू कुमार यादव और रोहन कुमार ने भी तीनों स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।

दौड़ में सफल धावकों में अर्जुन कुमार, पवन कुमार, सुमित कुमार, विनय कुमार, आशिष कुमार, नितेश कुमार, भोला कुमार, गोविंद कुमार, मुन्ना यादव, अंकित कुमार, अभिनय कुमार, मुन्ना राम, उत्तम कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, मिनहाज अंसारी, अभिप्रकाश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।

टॉप 5 में शामिल धावकों को मुख्य अतिथि शिक्षक शैलेश कुमार मांझी और फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने मेडल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया। ये धावक हैं—सचिन कुमार (सिसई निवासी मुकेश प्रसाद के पुत्र), रोहन कुमार (बड़कागांव निवासी ललन राम के पुत्र), मिन्टू कुमार (नगंवा निवासी राजेश्वर राय के पुत्र), मंटू कुमार यादव (पिठौरी निवासी रामईश्वर राय के पुत्र) और सूरज कुमार (छपरा जिला बंगरा निवासी बलिंदर कुंवर के पुत्र)।

विशिष्ट अतिथियों ने 1600 मीटर दौड़ में सफल सभी धावकों को मेडल देकर सम्मानित किया। बालेश्वर राय ने युवाओं से नशे से दूर रहकर लक्ष्य की ओर बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे युवा अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। छात्राओं का पुरस्कार वितरण सोमवार को किया जाएगा।

बताया गया कि पराक्रमी फिजिकल एकेडमी के 24 छात्र और 25 छात्राएं दौड़ में सफल रहे। इस अवसर पर धीरज कुमार, चंद्रभूषण यादव, अच्छेलाल प्रसाद, मनजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

1 week ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

3 weeks ago