Home

किशनगंज मिशन 60 डेज के तहत सदर अस्पताल का हो रहा है कायाकल्प

सदर अस्पताल में 24गुणा7 की तर्ज पर मरीजों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
किशनगंज(बिहार)जिले के सदर अस्पताल में अब मरीजों को 24गुणा 7 की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी। बता दें कि राज्य सरकार का मिशन 60 डेज के तहत सदर अस्पताल का कायाकल्प करने का कार्य तेजी से जारी है। इस मिशन के तहत अस्पताल में युद्धस्तर पर लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी व एसएनसीयू समेत मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम तेजी से चल रहा है। डीएम श्रीकांत शास्त्री के दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन 60 डेज के तहत कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच दवा, डिजिटल एक्स.रे, में आई हेल्प यू काउंटर की स्थापना, पीने का पानी की व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था और सभी वार्डों में रात्रि कालीन सेवा में भी स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों का रोस्टर बनाकर मरीजों को 24 गुणा 7 की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध करने की योजना है। इसके साथ-साथ प्रत्येक वार्डों में रात्रि कालीन सेवा के तहत एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती सहित अन्य पहलुओं पर मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल का गैप एसेसमेंट कर इसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया गया है। उक्त कार्य में केयर इंडिया के डीटीएल प्रशनजित प्रमाणिक एवं उनके टीम के द्वारा जिला अस्पताल में क्लीनिकल तथा अन्य सपोर्टिव सेवाओं के लिए कमियों को चिहिन्त कर इसमें बदलाव लाने के उद्धेश्य से मूल्यांकनकर्ताओं व मेनटर्स की टीम गठित की गई है।

सीटी स्कैन व आरटीपीसीआर जांच सुविधाओं को किया जा रहा सुदृढ़

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोस्टिक जैसे एक्स.रे, सीटी स्कैन व आरटीपीसीआर समेत अन्य जांच की सुविधाएं और काउंसिलिंग तथा नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। वही अस्पताल भवन को रंग रोहन कराया गया है और अस्पताल परिसर को साफ़-सुथरा, मुख्य केटल ट्रैप, भीतरी रास्तो को ठीक, सभी एसी को रिपेयर, रौशनी की व्यवस्था तथा पेड़-पौधों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। वही जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला उप विकास आयुक्त को सदर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

आगामी 16 नवंबर तक पूरे किये जाने हैं कार्य

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम ने कहा कि जिला अस्पतालों में चिलित्स्कीय सेवा को बेहतर करने के साथ सपोर्ट सर्विस को भी बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा दृष्टिकोण से अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के मुताबिक प्रसव कक्ष, एनएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी रूम एवं एम्बुलेंस में फ़ोन कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व से ही जिला अस्पताल में दीदी की रसोई योजना की शुरूआत की गयी है। अब इसे और बेहतर करते हुए इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधक जुल्ले अशरफ ने बताया कि मिशन 60 दिवस के तहत निर्धारित कार्य आगामी 16 नवंबर तक पूरे किये जाने हैं। रोगी के परिजनों के लिये अस्पताल परिसर में संचालित एसएनसीयू यूनिट के सामने प्रतीक्षालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल व शौचालय का इंतजाम, अस्पताल परिसर में जगह चिह्नित कर गार्डन व पार्किंग के इंतजाम को दुरूस्त किया जा रहा है। अस्पताल में उपलब्ध सभी जरूरी सुविधाएं डिजिटल डिस्पले के माध्यम से प्रदर्शित करने सहित साइनेज के माध्यम से विभिन्न वार्डों के निर्धारित मार्ग को दर्शाने के साथ-साथ निरंतर सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी इलाज के लिये आने वाले मरीजों तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago