सिवान:पचरुखी प्रखंड के सहलौर गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नया भवन मिलने के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2024 से मई 2025 के बीच 3 हजार 326 मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ। अक्टूबर में 360, नवंबर में 358, दिसंबर में 522, जनवरी में 432, फरवरी में 437, मार्च में 418, अप्रैल में 404 और मई में 395 मरीज पहुंचे।
पुराने भवन की हालत खराब थी। मरीजों को खड़ा होने की भी जगह नहीं मिलती थी। दवा और उपकरण रखने की व्यवस्था नहीं थी। अब नए भवन में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। धूप, बारिश और ठंड में मरीजों को राहत मिलती है। स्वास्थ्यकर्मी भी आराम से बैठकर इलाज करते हैं।
यहां 151 प्रकार की दवाएं और 14 तरह की जांच की सुविधा है। गंभीर मरीजों को तुरंत उच्च अस्पताल रेफर किया जाता है। 72 वर्षीय मुख्तार सिंह ने कहा, “यह केंद्र हमारे लिए वरदान है। पहले इलाज के लिए सिवान, पचरुखी या महाराजगंज जाना पड़ता था।” 38 वर्षीय पुतुल देवी ने कहा, “सीएचओ मैडम का व्यवहार अपनापन भरा है। आधी बीमारी तो उनके व्यवहार से ही ठीक हो जाती है।”
सीएचओ सपना कुमारी ने बताया कि पहले 7420 की आबादी वाले वर्तवलिया, निजामपुर, सहलौर हाता, हरिजन टोला, नोनिया टोला और मिनी वर्तवलिया गांव के लोगों की देखभाल चुनौती थी। अब सभी को दवाएं और जांच की सुविधा मिल रही है। जांच में रक्त, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ब्लड ग्रुप, फाइलेरिया, डेंगू, यूरिन प्रेग्नेंसी, सोडियम, एचआईवी, हेपेटाइटिस, मलेरिया, सिफलिस, वाटर टेस्टिंग, टीबी और कैंसर स्क्रीनिंग शामिल हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रिंस अभिषेक ने बताया कि मरीजों को इलाज के साथ मुफ्त दवा दी जा रही है। पंचायत स्तर पर संचालित आम के माध्यम से दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति का गठन भी हो चुका है।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment