Śikṣaka saṅgharṣa samanvaya samiti kē āhvāna para 18julā'ī kō vidhānasabhā ghērāva
हाजीपुर(वैशाली )वैशाली जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के आठ संगठनों ने प्रदेश कमिटी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 18जुलाई को विधानसभा घेराव, प्रदर्शन सह महाधरना के लिए कमर कस लिया है।18 जुलाई को जिले के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल होंगे।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट महासंघ),बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ(संबद्ध महासंघ गोपगुट),जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ,बिहार राज्य परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, टीईटी-एस टीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ आदि नें एक स्वर से सरकार के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष का शंखनाद किया।
बैठक में समन्वय समिति का गठन किया गया।बैठक महासंघ भवन में महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष राजेन्द्र राय की अध्यक्षता व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत के संचालन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम कि तैयारी संकुल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर जोरदार तरीके से किया जायेगा।
सभी स्तर के संघ के पदधारक अपने -अपने स्तर से सभी संघो से समन्वय स्थापित कर जोरदार तैयारी प्रारंभ कर प्रदेश कमिटी को सूचित करेंगे।बैठक को उपेंद्र प्रसाद सिंह, श्रवण पासवान, रविंद्र कुमार, पंकज कुशवाहा, उत्पलकांत, दिलीप पासवान, अहमद हुसैन आजाद, मास्टर मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी,मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी ) ,मनौवर अली नूरानी,विपीन कुमार, पप्पू कुमार सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार,प्रेम शंकर सिंह,दिनेश ओझा,धीरज कुमार, धनंजय कुमार, आनंद मोहन, मृत्युंजय सिंह, मुन्ना,हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव,अमरेन्द्र कुमार अमरेश, सुधांशु कुमार प्रभाकर आदि समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर नहर रोड पर शनिवार देर रात अज्ञात…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, बिहार की ओर से पटना में निपुण शिक्षकों का एकदिवसीय क्षमताबर्धन…
पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक…
वैशाली:शहर हाजीपुर के जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में राष्ट्रीय अखंडता दिवस…
छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने तेज़ी के साथ संगठनात्मक मजबूती की दिशा में…
सीवान(बिहार) इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग जिले के भलूई गफ्फार…
Leave a Comment