बसंतपुर(सीवान)मुख्यालय के महराजगंज रोड स्थित आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बिहार कार्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बुधवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव सह पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने मां शारदे एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्पार्चन के साथ किया।
सरस्वती वंदना के पश्चात संस्थान के सचिव ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि काशीराज ने जब संत रविदास को राजमहल में बुलाकर सम्मानित किया तो ईर्ष्या रखने वाले ब्राह्मणों ने कहा कि रविदास सच्चा भक्त है तो हमारे सम्मुख स्थित भगवान के श्रीमुख को अपनी ओर करके दिखाए। कहते हैं कि रविदास के निवेदन पर भगवान का श्रीमुख उनकी ओर उन्मुख हो गया।
इस अवसर पर शिक्षक बृजकिशोर राय ने लोगों से आह्वान किया कि वे संत रविदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाएं। उन्होंने ने संत रविदास के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कहा कि उनके द्वारा किए गए पावन कार्यों से पीढ़ियां प्रेरणा लेती हैं। रविदास की भक्ति भावना, आत्म निवेदन की एकाग्रता, निश्छल व निष्कपट व्यवहार की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल गई। संत रविदास जीवन के अंतिम क्षणों तक आध्यात्मिक के क्षेत्र में ख्याति के चरम पर पहुंच गए थे। साथ ही उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय शेखपुरा में भी संत रविदास जयंती प्राचार्य ह्रदयानंद सिंह के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर नीरज पासवान, विवेक राम, उपेन्द्र कुमार, विनय कुमार, मदन राम, मनोज राम, कन्हैया राम, राजकुमार मांझी आदि उपस्थित रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment