Homeक्राईमदेशबिहार

सारण:दहेज हत्या में पति और ससुर गिरफ्तार

सारण:मकेर थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव में दहेज के लिए महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतका के पति राहुल कुमार और ससुर विरेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना 15 जून 2025 को हुई थी। मृतका के परिजनों ने मकेर थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसके आधार पर थाना कांड संख्या 135/25, दिनांक 5 जून 2025 को धारा 80/3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार राहुल कुमार, पिता विरेन्द्र मांझी, हैजलपुर गांव का रहने वाला है। वहीं विरेन्द्र मांझी, पिता स्वर्गीय जरबन मांझी, जगदीशपुर गांव का निवासी है।

इस कार्रवाई में मकेर थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।