छपरा:मांझी थाना की महिला पुलिस अफसर आरती कुमारी पर मकान मालिक के परिवार से मारपीट का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद एसपी सारण ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई विपुल कुमार सिंह और आरती कुमारी को निलंबित कर दिया गया।
14 जून 2025 को एक महिला ने एसपी सारण को आवेदन दिया। इसमें कहा गया कि मांझी थाना की पुलिस ने उसके और परिवार के साथ मारपीट की। जांच में पता चला कि आरती कुमारी पिछले एक साल से आवेदिका के मकान में किराए पर रह रही थीं। इसी दौरान मकान मालिक के भगिना की बेटी के अपहरण के मामले में आरती कुमारी को जांच अधिकारी बनाया गया था। बरामदगी के बाद कोर्ट के आदेश पर लड़की को ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया।
इसके बाद से आरती कुमारी और मकान मालिक के बीच विवाद शुरू हो गया। मकान खाली करने को लेकर 13 जून को आरती कुमारी और मकान मालिक के देवर अरुण कुमार के बीच बहस हुई। आरती ने इसकी सूचना थाने को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई विपुल कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बिना जांच किए अरुण कुमार और मोनू कुमार को जबरन पकड़कर थाने ले गए।
आरती कुमारी के आवेदन पर मांझी थाना में कांड संख्या 209/25 दर्ज किया गया। इसमें बीएनएस की कई धाराएं लगाई गईं। दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी पुलिसकर्मियों को आम लोगों से नम्र व्यवहार करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों का गलत व्यवहार सामने आया। जांच में यह भी सामने आया कि आरती कुमारी ने घटना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। थानाध्यक्ष ने बिना जांच किए गंभीर धाराएं जोड़ दीं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा की रिपोर्ट के आधार पर एसपी सारण ने तीनों अफसरों को निलंबित कर दिया। साथ ही पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment