मंडल कारागार में भी कैदियों को खिलायी गयी फाइलेरिया रोधी दवा:
औरंगाबाद(बिहार)जिला में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है।इसको लेकर शनिवार को नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी एरिया के आसपास फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया।क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों तथा आशाओं की 11 टीमों द्वारा दवा का सेवन कराया गया।वहीं दूसरी सहयोगी संस्थाएं केयर इंडिया व पीसीआई कर्मियों द्वारा दवा सेवन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। फाइलेरिया संक्रमण के लक्षण, रोग से सुरक्षा तथा इससे होने वाली हाथीपांव तथा हाइड्रोसील व स्तन में सूजन आदि की जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
एनटीपीसी एरिया में सघन रूप से चला अभियान:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया शनिवार को नबीनगर प्रखंड के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन क्षेत्र के आसपास के गांवों में बसे लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया है जिसमें इस बार आइवरमेक्टिन भी शामिल है।
स्वास्थ्यकर्मी तथा आशा की 11 टीमों की मदद से इस क्षेत्र में सघन रूप से सर्वजन दवा सेवन अभियान चला कर दवा खिलाने का काम किया गया है।इस टीम का नेतृत्व तथा सुपरवीजन केयर इंडिया की प्रियंका ने किया।साथ ही फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित करने का काम भी किया जा रहा है।हाइड्रोसील या हाथीपांव से पीड़ित मरीजों की पहचान करते हुए उन्हें अपनी देखभाल संबंधी परामर्श भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जायेगी। यदि कोई व्यक्ति हाथीपांव से पीड़ित है तो अपने पैर की देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अपने क्षेत्र के आशा की मदद ले सकता है।
मंडल कारागार में बंदियों को भी खिलायी गयी दवा:
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जिला के कारागार में बंद कैदियों सहित वहां के स्टॉफ को भी दवा सेवन कराने का काम किया गया है।
शुक्रवार को विशेष रूप से मंडल कारा में बंद कैदियों को कारागार अधीक्षक तथा कारा चिकित्सक की मौजूदगी में फाइलेरिया रोधी दवा दी गयी। कारागार में एक हजार कैदियों को दवा सेवन का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक एसके झा, जेल चिकित्सक डॉ आरएस गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अरुण कुमार, स्वास्थ्य विभाग से स्वयं उनके और हर्षवर्धन आदि की निगरानी में दवा सेवन कराने का काम किया गया है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment