बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों का वाल्मीकिनगर परिभ्रमण
मोतिहारी:बिहार दिवस के मौके पर 22 से 24 मार्च तक शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है। इसके तहत 23 मार्च 2025 को स्कूली बच्चों को वाल्मीकिनगर वन्य जीव अभ्यारण्य, पश्चिमी चंपारण घुमाने का कार्यक्रम रखा गया। बच्चों को परिभ्रमण के लिए दो बसों से भेजा गया।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
परिभ्रमण के दौरान बच्चों को बाल्मीकि टाइगर रिजर्व, बाल्मीकि आश्रम, रोप ब्रिज, ट्री हाउस, व्यू पॉइंट, मदना माई मंदिर, नरदेव मंदिर और अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद बच्चों को मोतिहारी वापस लाया जाएगा। इस शैक्षणिक परिभ्रमण के सफल संचालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।