Categories: Home

धर्मगुरुओं के साथ एसडीएम ने की कोरोना टीकाकरण बढ़ाने पर चर्चा

समय पर अपना कोरोना टीकाकरण कराने की धर्मगुरुओं ने की अपील

डॉ एमई हक ने दी कोरोना से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की सलाह

गया(बिहार)जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।इनमें प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं। इसी क्रम में सोमवार को शहर के इकबाल नगर स्थित कर्बला परिसर में धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इन कार्यक्रम में एसडीएम इंद्रवीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सह कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ एहतेशामुल हक, पीरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम समन्व्यक नीरज कुमार, प्रमंडलीय समन्वयक रविरंजन कुमार, डॉ सब्बीर आलम कर्बला सहित कई धर्मगुरु एवं गणमान्य मौजूद थे।

टीकाकरण करवाने में धर्मगुरुओं के आगे आने की अपील:

एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया वायरस के एक नये वेरिएंट ओमीक्रोन से कोविड संक्रमण फैलने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में कोविड टीकाकरण का दोनों डोज समय पर लेना बहुत ही जरूरी है। अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है। किसी का पहला या दूसरा डोज बाकी है।ऐसे लोग टीकाकरण जरूर करायें।सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर मुहल्लों में कोविड टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन करें और सभी तबके के बुद्धजीवी तथा समुदाय के धर्मगुरु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि लोगों को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन किया जा सके।

धर्मगुरु शुक्रवार की नमाज के दौरान दें इसकी जानकारी:

डॉ एहतेशामुल हक ने कोरोना टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों व भ्रांतियों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि लोग सुनीसुनाई बातों पर भरोसा नहीं करें। कोरोना टीकाकरण की सही जानकारी के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि वे संबंधित चिकित्सकों व पदाधिकारियों से बात करें।लोगों के मन में कई तरह के भ्रम हैं जिसकी वजह से वे टीकाकरण नहीं करा रहे हैं। लेकिन यह टीका संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद करता है। टीका सुरक्षित और असरदार है। कहा कि जो लोग अभी भी टीकाकरण नहीं लिए हैं वे टीकाकरण जरूर करायें।साथ ही मौजूद धर्मगुरुओं से अपी​ल किया कि शुक्रवार को होने वाली नमाज के दौरान आम जनता को कोविड टीकाकरण कराने की जरूरत पर जानकारी जरूर दें।

मुहल्लों में लगाया जायेगा कोविड टीकाकरण कैंप:

पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कार्यशाला के बाद संस्था द्वारा मुहल्लों में जाकर जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से मुलाकात की जायेगी. इसके बाद उनकी मदद से कोविड टीकाकरण के लिए कैंप लगवाने और वंचित लोगों के टीकाकरण कराने में सहयोग प्राप्त किया जायेगा और श​तप्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा. इस मौके पर सय्यद शाह खालिद अशरफी ने देश की जनता की बीमारी से सुर​क्षा के लिए दुआ मांगी. डॉ शब्बीर आलम ने सुझाव दिया कि दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लिए सुबह 7 बजे और शाम 7 बजे चिन्हित मुहल्लो में कैंप लगवाकर उनका टीकाकरण करने की जरूरत है। इस सुझाव पर एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि लोग तैयार हो जायेें तो इसकी सूचना दी जाये ताकि टीकाकर्मियों को भेजा जा सके।

इस मौके पर मौलाना सय्यद तस्लीम रज़ा नकवी सचिव एच आई मिशन, मौलाना रईस अहमद नकवी इमाम व्हाइट हाउस, मौलाना सैय्यद शाह खालिद अशरफ कादरी, दीपक कुमार पाथ, डीआईओ ऑफिस से प्रांजल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

9 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

10 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

10 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

10 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

5 days ago