Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 9 से 11 जुलाई तक नामांकन

सारण:जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने स्नातक सत्र 2025-29 के लिए सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 9 जुलाई से 11 जुलाई तक होगा। इस मर्तबा विश्वविद्यालय को रिकॉर्ड 45 हजार से अधिक आवेदन मिले। पहली लिस्ट में 25 हजार से ज्यादा छात्रों का सलेक्ट हुआ था। अब दूसरी लिस्ट से हजारों छात्रों को नामांकन का मौका मिलेगा।

कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। हर महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुले रहेंगे। यहां नियुक्त पदाधिकारी कागजात की जांच, तकनीकी सहायता और समस्या का समाधान करेंगे। कागजातों की सूक्ष्म जांच के बाद ही नामांकन होगा। निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएसडब्लू प्रो. राणा विक्रम सिंह ने सभी महाविद्यालय को निर्देश दिए हैं कि हर छात्र को समय पर सहायता और सही मार्गदर्शन मिले।