नवोदय विद्यालय में आकार इंस्टीट्यूट के छात्रा का चयन
लहलादपुर(सारण)जिले के लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर कोठी निवासी रमेश प्रसाद साह और सीता देवी की पुत्री ऋषिता कुमारी का जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित परीक्षा में सफरता प्राप्त किया।नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन होने पर इनके शिक्षकों, डीएवी स्कूल जनता बाजार तथा आकार इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल हो गया है।

आकार इंस्टीट्यूट के निर्देशक अमर कुमार ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में मेधावी के साथ ही साथ मेहनती थी,जिसका परिणाम सबके सामने है।उन्होंने बताया की कोई भी परीक्षा बिना मेहनत के पास नहीं की जा सकती है।उन्होंने बताया कि छात्रा आकार इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के लिए आती थी,जिसे योग्य शिक्षकों के द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई गई थी।नवोदय विद्यालय में चयन होने पर डीएवी के निर्देशक गौतम कुमार ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

