भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव के नागमणि ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर सारण आयुक्त को पत्र भेज कर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में बताया है की तीन दिसंबर को गाड़ी(बस)संख्या बीआर 29पी ए 9819 से छपरा बस पड़ाव से संध्या में भगवानपुर हाट के लिए प्रस्थान किया।साथ में शिक्षाविद योगेंद्र ठाकुर भी साथ में थे।यायराके दौरान सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के परिसर में करीब रात्रि 9:30 बजे दोनों यात्रियों के साथ बस के संवाहक ने अभ्रद्र भाषा का प्रयोग और धमकाते हुए 180 रुपया की वसूली किया।जबकि सरकार के निर्धारित दर 1.50 रुपए प्रति किलो मीटर के दर से छपरा से 55 से 60 रुपया हुआ।इसी बात को लेकर संवाहन और यात्रियों के बीच तू तू मैं मैं की घटना हुई।जिसमे संवाहक ने सहाजितपुर पेट्रोल पंप के परिसर में बस को रोककर असमाजिक तत्त्वों को बुलाकर मरने निपटने की धमकी दी।
प्रशासन के मिलीभगत होती है सरकार के द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूली
राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में यात्रियों के लिए बस किराया निर्धारित किया है।लेकिन प्रशासन के मिलीभगत के कारण सरकार के द्वारा निर्धारित से अधिक का किराया की वसूली बस के संवाहको के द्वारा किया जाता है।इसको।लेकर आए दिन यात्रियों और बस के कर्मियों के बीच तू तू मैं मैं की घटना आम हो गई।जबकि सरकार ने साधारण बस के लिए प्रति किलो मीटर 1.50 रुपया,डिक्स बस के लिए प्रति किलो मीटर 1.70 रुपया,डिक्स एसी बस के लिए प्रति किलो मीटर 2 रुपया,वोल्वो या मर्सिडीज बस के लिए प्रति किलो मीटर 2.50 रुपया निर्धारित किया गया है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment