कायाकल्प योजना में सात अस्पतालों को मिला एक-एक लाख का इनाम
सिवान(सीवान)सरकारी अस्पतालों को साफ-सुथरा और मरीजों के लिए बेहतर बनाने की दिशा में जिले के सात अस्पतालों का कायाकल्प योजना के तहत चयन हुआ है। इनमें महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इन सभी को एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ. कुमार अभिमन्यु ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल को 72.03 अंक मिले हैं। बसंतपुर सीएचसी को 73.23, जिरादेई को 73.69, बड़हरिया को 74.15, रघुनाथपुर को 74.92, हुसैनगंज को 76.03 और आंदर सीएचसी को सबसे अधिक 79.07 अंक प्राप्त हुए हैं। सभी अस्पतालों को कायाकल्प योजना के मानकों पर खरा उतरने के बाद यह अंक मिले हैं।

डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, रोगी अनुभव, सुविधाओं में सुधार, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और मरीजों के साथ व्यवहार जैसे बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया। इन सभी अस्पतालों को मिली राशि में से 25 प्रतिशत कर्मियों को दी जाएगी। शेष 75 प्रतिशत राशि अस्पताल के रखरखाव और सुधार कार्यों में खर्च होगी।
सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि राज्य के 19 अस्पतालों को पियर असेसमेंट के आधार पर सराहना पुरस्कार देने की अनुशंसा की गई है। इनमें सिवान जिले के सात अस्पताल शामिल हैं। यह योजना अस्पतालों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रेरित करती है।
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और राज्य के अन्य अधिकारियों ने भी इन अस्पतालों के प्रयासों की सराहना की है। मरीजों को अब बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल रही हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।
इन अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, प्रसव सुविधा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, ओपीडी सेवा, दवा की उपलब्धता, आधुनिक ओटी और प्रसव कक्ष, शौचालय, पेयजल और हर्बल गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।