तरवारा(सीवान)सीवान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चार बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। बाइक चोरों के पास से पुलिस ने चार चोरी की बाइक तथा चार मोबाइल को बरामद किया है। इसकी खुलासा सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने जीबी नगर तरवारा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसडीपीओ फिरोज आलम ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की बाइक चोर का एक गिरोह बाइक की चोरी कर सलाहपुर के तरफ आ रहे हैं।सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा थाना की पुलिस सलाहपुर पुल के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवक वाहन जांच देखकर भागने लगे।
लेकिन जीबी नगर की पुलिस ने चारों युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से चोरी की दो बाइक और चार मोबाइल को बरामद कर लिया और एक आरोपी युवक के निशानदेही पर अन्य स्थान से चोरी की दो और अन्य बाइक को बरामद किया गया। गिरफ्तार तीन युवकों पर जीबी नगर और मैरवा थाने में पूर्व से कई कांड दर्ज है। वही एक युवक की अपराधिक इतिहास को खंगाला में पुलिस लगी है।
गिरफ्तार युवकों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर निवासी अवध किशोर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार, चौकी हसन निवासी छोटेलाल प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, अहिरनी निवासी बिंदा भारती का 23 वर्षीय पुत्र राजन कुमार और दरौंदा के कोथुआ सारंगपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रितेश प्रसाद शामिल है।पुलिस ने बाइक चोरी करने का मामल दर्ज कर चारो चोर को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment