Homeदुर्घटनाबिहारमौसम

बंकजुआ गांव में लगी आग से छह झोपड़ी राख

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के बांकजुआ गांव के नोनिया टोला में सोमवार को दोपहर बाद चल रही पछुआ हवा में एक घर में लगी आग की चिंगारी से छह घर जलकर राख हो गया है । बांकजुआ निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण ग्रामीणों के कठिन परिश्रम के बाद पाया गया। आग लगने के कारण महेश महतो,बैजनाथ महतो,राम इकबाल महतो,सुख देव महतो,सुजीत महतो तथा मुख देव महतो का फूस का घर जल गया है । बताया जाता है कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। जिस समय आगलगी की घटना हुई ।उस समय बस्ती के लोग काम करने घर से बाहर गए थे । महेश महतो एवं बैजनाथ महतो की बेटी की शादी अप्रैल माह में होने वाली थी। जिसके लिए दोनों परिवार खरीदारी कर घर में समान रखे हुए थे । महेश महतो ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए लगभग एक लाख रुपए का समान खरीदे थे । सब जल कर राख हो गया ।वही बैजनाथ महतो ने भी 50 हजार से अधिक रुपए की शादी के लिए समान खरीदा था। इस आगलगी के घटना में लगभग सभी का तीन लाख रुपए का संपति जल कर राख हुआ है । घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर हाट थाना की पुलिस का दीवा गस्ती दल घटना स्थल पर पहुंचा ।