Homeदुर्घटनादेशबिहार

सराय परौली में लगी आग में छह झोपड़ी खाक,लाखों के सामान जले

भगवानपुर हाट(सीवान)जैसे जैसे गर्मी और पछुआ हवा तेज हो रही है वैसे वैसे क्षेत्र में आग लगी की घटना बढ़ने लगी है।जिसमे मंगलवार को सराय परौली गांव के मुसहर टोली में आग लगी की घटना हो गई।

जिसमे गांव के चार लोगों का झोपड़ी का घर जल कर राख हो गया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है घर में लगे बिजली के कनेक्शन वायर से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते देखते आग विकराल रूप ले लिया।आग लगने के बाद ऊंची उठती आग की लपट अपने आगोश में कई घरों को ले लिया।जिससे आस पास के चार झोपड़ी के घर जलकर राख हो गई।

हालांकि स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग पर काबू पाने का प्रयास किए लेकिन आग नियंत्रित नहीं हो पाया।इसे देख लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया।

आग लगी से झोपड़ी में रखे अनाज,बर्तन,कपड़ा सही लाखों सामान जल गए है।जिसमें अर्जुन मुसहर,रामप्रीत मुसहर,अमन मुसहर,सुरेंद्र मुसहर,लड्डू मुसहर और हरेंद्र मुसहर का घर जलकर राख हो गया।आग नियंत्रित करने में दमकल कर्मी धीरज सिंह और सुबोध कुमार शामिल रहे।वही घटना की सूचना दमकल कर्मियों को स्थानीय अनुरुद्ध प्रसाद गुप्ता ने दी।