Homeदेशबिहारशिक्षा

मध्य विद्यालय महम्मदपुर में नहीं चल रही स्मार्ट क्लास

बिहारशरीफ:अनुमंडल पदाधिकारी ने मंगलवार को अस्थावां प्रखंड के ग्राम पंचायत राज महम्मदपुर स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में कुल 294 नामांकित छात्रों में से केवल 201 छात्र ही उपस्थित मिले। परिसर में दो स्मार्ट क्लास के कमरे हैं, लेकिन वहां स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं हो रहा है। कमरे में बेंचों पर काफी गंदगी पाई गई।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य और संबंधित शिक्षक से पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अस्थावां को निर्देश दिया गया कि विद्यालय की विस्तृत जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन मंतव्य सहित प्रस्तुत करें।

विद्यालय प्रांगण में मनरेगा योजना के तहत बच्चों के खेलने के लिए बास्केटबॉल और खो-खो का यार्ड अब तक नहीं बना है। इस पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा अस्थावां को दो दिन में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है।