केंद्र संचालन से जुड़ी पंजी व उपलब्ध सुविधाओं की हुई समीक्षा
डीपीओ ने कई केंद्रों का भ्रमण करते हुए अंकेक्षण प्रक्रिया का किया निरीक्षण
अररिया(बिहार)आईसीडीएस द्वारा अलग अलग आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रही सेवाओं को ज्यादा पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिये जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके के केंद्रों पर इसके लिये सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई. आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से संबंधित पंजी व केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को लेकर इन बैठकों में विस्तृत चर्चा की गयी. ग्रामीण इलाके के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई तो शहरी क्षेत्र के केंद्रों पर वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में सामजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामाजिक अंकेक्षण कार्य की सफलता को लेकर पूर्व में ही सभी सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये थे.
केंद्र के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं की दी गयी जानकारी:
आंगनबाड़ी केंद्रों के हो रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आईसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. शहर के इस्लाम नगर स्थित केंद्र संख्या 349 पर आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में सीडीपीओ तनूजा साह, पिरामल स्वास्थ्य की बीटीएम रेणु कुमारी, एलएस परमजीत सारथी, आंगनबाड़ी सेविका नाहिदा खातून सहित अन्य मौजूद थी. सीडीपीओ तनूजा साह ने बताया केंद्र में एक माह में 25 दिनों का पूरक आहार, पोषाहार व दवा वितरण मामलों की इस दौरान समीक्षा की गयी. इसके साथ ही तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कार्य की समीक्षा की गयी. अंकेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पेयजल की उपलब्धता, खेलकूद, भेाजन, स्वच्छता संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए इसमें सुधार को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये.
आईसीडीस डीपीओ ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण:
केंद्रों पर चल रहे सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया का डीपीओ आईसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने घूम-घूम कर कई केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीपीओ ने अतिकुपोषित बच्चों की संख्या व उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए केंद्र के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों के संबंध केंद्र की सेविका से जरूरी पूछताछ की. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय के इंतजाम, खाना बनाने में प्रयुक्त वर्तन सहित अन्य चीजों का बारीकी से मुआयना किया.
केंद्र द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिये अंकेक्षण जरूरी:
सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में बताते हुए आईसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिये सामाजिक अंकेक्षण खासा महत्वपूर्ण है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी केंद्र संचालिकाओं को पोषण क्षेत्र के सभी चिन्हित लोगों तक आवश्यक रूप से जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर नये विभागीय आदेश व प्रक्रियाओं की जानकारी सेविकाओं के बीच साझा किया. सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को प्रभावी बनाने कि दिशा में हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. इसके नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया को दुरूस्त किया जा रहा है. साथ ही टीएचआर के वितरण से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिये नयी व्यवस्था पर अमल किया जा रहा है.
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment