Home

मास्क के प्रयोग के प्रति बदल रहा है समाज का नजरिया, समुदाय में बढ़ी जागरूकता

• समुदाय को जागरूक करने में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण
•युवाओं ने कहा- मीडिया के माध्यम से समुदाय तक पहुंच रहा है जागरूकता का संदेश
• मास्क के प्रयोग के प्रति जिला प्रशासन भी है सख्त

छपरा(बिहार)वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार अब धीरे धीरे कम होने लगा है। कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों का असर भी दिखने लगा है। कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क के प्रयोग के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलने लगा है । अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं। इसको लेकर समुदाय में काफी जागरूकता आई है और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है। सारण के सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के प्रति समुदाय को जागरूक करने में मीडिया का सबसे बड़ा योगदान है। मीडिया के माध्यम से ही समुदाय में लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाई जा रही है। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दे रही है। जिला प्रशासन के द्वारा भी मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसका परिणाम है कि अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं।

समुदाय में बढ़ी जागरूकता:

प्रदीप पांडेय

एकमा प्रखंड निवासी प्रदीप पांडेय कहते है कि पहले के तुलना में समुदाय के लोंगो में कोरोना को लेकर काफी जागरूकता आयी है।कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोग जागरूक दिख रहे है। अब युवा वर्ग को अपनी भूमिका समझनी होगी और बढ़-चढ़कर आगे आना होगा। अभी सतर्कता और सुरक्षा के नियमों का पालन करना ही संक्रमण से बचाव का एकमात्र रास्ता है।

कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार परिवर्तन में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण:

राकेश सांडिल्य

सारण जिले के परसा के रहने वाले मोटिवेटर राकेश शांडिल्य कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता आयी है। अब अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग करते दिख रहें है। मास्क के प्रयोग को लेकर लगातार मीडिया में खबरें प्रकाशित होती रहती है। जिसका परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी जागरूकता बढ़ी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहन रहें है। लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के चरणों में जरूरत इस बात की बढ़ गई है कि लोग नाकारत्मकता से बचते हुए जीवन में सकारात्मक पहलुओं को अपनाने पर बल दें और जिंदगी पुन: सामान्य रूप से शुरू करें।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का प्रयास सार्थक:

शहर के दौलतगंज निवासी युवा रितेश राय कहते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों में जागरूकता आयी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान का सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है। मास्क नहीं लगाने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्ती भी बरत रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समुदायस्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन सबके बीच मीडिया का भी भूमिका अहम है। मीडिया में लगातार सकरात्मक खबरें आ रही है। मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने के सलाह पर आधारित लगातार खबर प्रकाशित हो रही है। जिसका प्रभाव समाज के लोगों में देखने को मिल रहा है।

युवा निभा सकते हैं अहम भूमिका:

शहर के दहियावा नारायण चौक निवासी रचित भारती कहते हैं कि कोविड-19 से बचाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को तो अपना फर्ज निभा हीं रहा है। इसमें हम युवाओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग भी कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। मैं एक छात्र नेता होने के नाते अपने आस-पास के लोगों के इसके बारे में जानकारी देता भी हूं। अब लोगों का व्यवहार में काफी परिवर्तन भी आया है। पहले के तुलना में लोग काफी जागरूक दिख रहें है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

4 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

7 days ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago