soneepat bas staind ke paas jan aakrosh sabha ka aayojan kiya gaya
सोनीपत 29 अक्टूबर को बस स्टैंड के पास स्थित अंबेडकर पार्क मे छात्र एकता मंच, नौजवान भारत सभा व छात्र अभिभावक संघ द्वारा जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जनसभा बरोदा हल्के के बुटाना गांव की नाबालिक लड़की के साथ पुलिस हिरासत मे किये गये बर्बर बलात्कार के खिलाफ की गयी थी।
विगत 30 जून की रात बुटाना में दो पुलिसकर्मीयों की कथित हत्या के मामले मे पुलिस ने इन दो लड़कियों को भी दोषी बताया। जिसके बाद इन लडकियों की मां ने 2 जुलाई को अपनी दोनों लडकियों को लेकर बुटाना चौकी मे सरेंडर किया। सरेंडर के बाद पुलिस चौकी बुटाना, बरोदा थाना व सीआईए स्टाफ गोहाना के पुलिसकर्मीयों ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया।
परिजनों के मुताबिक उन वहशी दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए नाबालिग लड़की के गुप्तागों मे डंडा और कांच की बोतल तक ठूंस दी जिसके कारण लड़की के गुप्तागों से आतंरिक खून का बहाव अभी तक थम नही रहा है।इस घटना के चार महिने बीतने पर भी किसी प्रकार की कोई जांच प्रशासन द्वारा नही करवाई गयी है। बरोदा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दल भी घटना पर चुप है।नाबालिग लड़की के साथ हुए इस वीभत्स बलात्कार के दोषियों पर कार्यवाही करवाने व घटना की निष्पक्ष जांच के लिए आंदोलन को तीव्र करने की दिशा मे यह जनसभा आयोजित की गयी थी। जनसभा मे आम नागरिकों के अलावा विभिन्न संगठनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की जनसभा के बाद सभी संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि की भागीदारी के साथ इस मामले को लेकर एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। जो अब इस केस का नेतृत्व और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। संयुक्त संघर्ष समिति ने आज से 10 दिन का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है। या तो इन 10 दिनों मे प्रशासन कोई कार्यवाही करे वर्ना जनआंदोलन का सामना करने को तैयार रहे।
जन आक्रोश सभा मे उपस्थित संगठन:-
जन आक्रोश सभा में संगठन एसएफएस चंडीगढ़, बेखौफ आजादी चंडीगढ़, भारतीय किसान पंचायत, एसयूसीआई, पीएसएफ, भीम आर्मी, दिशा छात्र संगठन, बाल्मीकी सभा, आजाद समाज पार्टी (ASP), लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (LSP) मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभा में उपस्थित संगठनों ने अपनी दो मुख्य मांगें रखीं। पहली नाबालिग दलित लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप की न्यायिक जांच हो। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्य मांगे:-
1.नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप की न्यायिक जांच हो
2.दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment