Home

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की ईलाज की होगी विशेष व्यवस्था

छपरा सदर अस्पताल में 45 लाख रुपए की लागत से 10 बेड की जिरियाट्रिक वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को जिरियाट्रिक वार्ड में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी । पहले से उच्च चिकित्सा संस्थानों में ही जिरियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था थी, लेकिन अब आम जनों की सुविधा के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है । वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का सरकार ने संकल्प लिया है जिसके तहत भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जिरियाट्रिक वार्ड बनाया जाएगा।

इस योजना के लिए सरकार ने गैर आवर्ती मद से राशि का आवंटन किया है। सदर अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड की सुविधा बहाल होने से वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सेवा का समुचित लाभ मिल सकेगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र की अवस्था में होने वाली बीमारियों के इलाज की इसमें विशेष व्यवस्था की जाएगी। इलाज के साथ- साथ जीवन शैली में सुधार का भी उपाय किया जायेगा। 
अलग से डॉक्टरों की होगी पोस्टिंग 
 सदर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि 45 लाख की लागत से जिरियाट्रिक वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अलग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की योजना है। जिरियाट्रिक वार्ड बनाने के लिए सरकार ने 45 लाख की  राशि का आवंटन कर दिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस वार्ड को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सारण प्रमंडलीय मुख्यालय के छपरा सदर अस्पताल इस सुविधा के बहाल हो जाने से आम जनों को काफी सहुलियत होगी। इस वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुये सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया गया है।वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के अनुकूल शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रैंप का भी निर्माण कराया जाना है। वार्ड में वॉशरूम की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें कॉल-बेल की भी व्यवस्था रहेगी।

बुजुर्ग मरीजों को टहलने की होगी व्यवस्था 
 ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले इस वार्ड के समीप वरिष्ठ नागरिकों टहलने के लिए खुले जगह की भी व्यवस्था होगी। साथ ही वैसे मरीजों जो चलने में असमर्थ होंगे,  उन्हें व्हील चेयर पर बैठा कर घुमाने के लिए स्थान का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। वॉशरूम आधुनिक होगा जिसमें कॉल बेल की भी सुविधा रहेगी।

इन बीमारियों का होगा इलाज 
 
सिविल सर्जन माधवेशर झा ने बताया कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। सदर अस्पताल इस सुविधा के बहाल हो जाने से आम जनों को काफी सहुलियत होगी। वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए वैसे सभी बीमारियों को चिन्हित किया गया है, जो 60 वर्ष की आयु के बाद होती है।

भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जिरियाट्रिक  वार्ड में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, अल्जाइमर, हृदय रोग, नेत्र रोग का इलाज की व्यवस्था करेगी।  साथ ही इस वार्ड में उनके जीवन शैली में परिवर्तन कर बीमारियों का निदान करने के लिए अन्य उपाय भी किए जाएंगे।

Nagmani Sharma

Leave a Comment

Recent Posts

बिहार में राजद की बनेगी सरकार : मुरारी दास त्यागी

अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…

2 days ago

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में माघर विद्यालय की छात्राओं नें परचम लहराय

भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…

3 days ago

लकड़ी नवीगंज पुलिस की कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में दहशत

लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…

3 days ago

सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…

3 days ago

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के चेहल्लुम में शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…

2 weeks ago

राजश्री डेयरी के प्रथम वर्षगांठ पर पशुपालकों के बीच जार का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…

2 weeks ago