Categories: Home

जिले में कालाजार के रोगियों की खोज के लिये सात दिनों तक संचालित होगा विशेष अभियान

कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता करेंगी संभावित मरीजों की खोज:
माइक्रोप्लान के आधार पर होगी रोगियों की खोज, विभिन्न स्तरों पर होगा अनुश्रवण का इंतजाम:

कटिहार(बिहार)जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिये विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। अभियान का संचालन जिले के कालाजार प्रभावित चिह्नित गांवों में किया जायेगा। सात दिवसीय इस अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज करेंगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता 15 दिन या इससे अधिक समय से बुखार पीड़ित वैसे मरीज जिनका बुखार मलेरिया व एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन के बावजूद ठीक नहीं हो रहा वैसे उन लोगों को चिह्नित करते हुए आशा कार्यकर्ता उन्हें कालाजार संबंधी जांच के लिये प्रेरित करने का काम करेंगी। रोगी खोज अभियान की सफलता के लिये आशा कार्यकर्ता को खासतौर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिये क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।

जिले के चिह्नित गांवों में होगा अभियान का संचालन :
कालाजार मरीजों की घर-घर खोज अभियान की जानकारी देते हुए डीएमओ डॉ जेपी सिंह ने बताया कि अभियान का संचालन जिले के वैसे चिह्नित गांवों में किया जायेगा जहां हाल के दिनों में कालाजार के मामले सामने आये हैं। जिले में रोगी खोज अभियान 30 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक संचालित होगा। इसके बाद अभियान पुन: 03 से 07 जनवरी के बीच संचालित किया जाना है। रोगियों की खोज के लिये प्रखंडवार तैयार किये जाने वाले माइक्रोप्लान के आधार पर आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज करेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे गांव जहां कालाजार के मामले हाल के वर्षों में सामने आये हैं, उक्त मरीज के घर से चारों ओर स्थित 50- 50 घर अधिकतम 250 घरों में जाकर आशा कर्मी वीएल (पेट का कालाजार), पीकेडीएल (चमड़ी का कालाजार), व एचआईवी-वीएल मरीजों की खोज करेंगी।

विशेष रणनीति के तहत होगा अभियान की सफलता का प्रयास :
अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गयी है। जानकारी देते हुए वीडीसीओ एनके मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को सभी वीबीडीएस, बीएचडब्ल्यू, केबीसी, केयर इंडिया के प्रतिनिधि संबंधित पीएचसी से रेफरल पर्ची, आशा रजिस्टर व बैनर जिला मलेरिया कार्यालय से प्राप्त करेंगे। इसके बाद 27 से 29 दिसंबर के बीच पीएचसी स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आशा कार्यकर्ताओं को अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद 30 दिसंबर से रोगियों के खोज की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

15 दिनों से अधिक समय तक बुखार का होना कालाजार के लक्षण :
कालाजार रोग के संबंध में जानकारी देते हुए डीएमओ डॉ जेपी सिंह ने बताया कि 15 दिनों से अधिक समय तक बुखार का होना कालाजार के लक्षण हो सकते हैं। रोग संबंधी अन्य लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भूख की कमी, पेट का आकार बड़ा होना, शरीर का काला पड़ना कालाजार के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैसे व्यक्ति जिन्हें बुखार नहीं हो लेकिन उनके शरीर की त्वचा पर सफेद दाग व गांठ बनना पीकेडीएल के लक्षण हो सकते हैं।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

6 days ago

भगवानपुर हाट के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…

6 days ago

सोनपुर मेला में ग्राम श्री मंडप बना आकर्षण का केंद्र

हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…

6 days ago

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र:सोनपुर मेले का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव

लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…

6 days ago

सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में संपन्न

सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…

1 week ago

लकड़ी नवीगंज में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव में सनसनी

सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…

1 week ago