भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदा पीएम श्री मध्य विद्यालय में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर बच्चों को विशेष भोजन परोसा गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया।विद्यालय बच्चों ने भी जिला पार्षद को अपनी तालियों के साथ स्वागत किया।जिला पार्षद ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का असली मार्गदर्शक होता है।शिक्षक बच्चों के जीवन में वह ज्योति प्रज्वलित करते हैं, जिससे वे अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि वे अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनकी दी गई सीख को जीवन में आत्मसात करें।
विद्यालय परिसर में बच्चों ने शिक्षकों और मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व शुभकामना कार्ड भेंट की।बच्चों ने कविताएं, गीत और भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव यादव ने भी अपने विचार रखे और कहा कि यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम शिक्षा के महत्व को समझें और समाज के हर बच्चे तक ज्ञान की रोशनी पहुँचाने का संकल्प लें।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।अंत में बच्चों में मिठाइयां और टॉफियां भी वितरित की गईं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment