श्रावणी मेले में बढ़नी से देवघर रोज चलेगी स्पेशल ट्रेन
छपरा:बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में श्रावणी मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 05028/05027 बढ़नी से देवघर और देवघर से बढ़नी के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन छपरा, देवरिया, सीवान और सोनपुर रूट से होकर गुजरेगी।

यह ट्रेन 9 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक बढ़नी से और 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक देवघर से रोजाना चलेगी। कुल 33 फेरे लगाए जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसानी से देवघर पहुंच सकेंगे।

छपरा, सीवान, देवरिया और सोनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से सीधे देवघर जाने की सुविधा यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी। हर साल कांवर यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे का यह कदम भीड़ प्रबंधन में भी मदद करेगा। ट्रेन के नियमित संचालन से स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों को भी फायदा होगा।