Home

एथलेटिक्स और क्रिकेट में डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा खेल विश्वविद्यालय

राजगीर:बिहार खेल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पहली एकेडमिक और एक्टिविटी परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति शिशिर सिन्हा ने की। यह परिषद विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद शैक्षणिक मामलों की सर्वोच्च निकाय है। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एथलेटिक्स और क्रिकेट में खेल प्रशिक्षण के लिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया। दोनों कोर्स में 20-20 सीटें होंगी। इन कोर्सों के लिए सिलेबस, परीक्षा योजना और ऑर्डिनेंस को मंजूरी दी गई। मार्च 2025 में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में विषय विशेषज्ञों ने इन कोर्सों का सिलेबस तैयार किया था। प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और निर्धारित स्तर पर खेलों में भागीदारी का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करने संबंधी विनियमन 2025 को अपनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विश्वविद्यालय साल में दो बार, जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में नामांकन ले सकेगा। विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का विकल्प मिलेगा। 40 क्रेडिट पर स्नातक प्रमाणपत्र, 80 क्रेडिट पर स्नातक डिप्लोमा और 120 क्रेडिट पर स्नातक डिग्री दी जाएगी।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इसका उद्देश्य राज्य के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और अन्य मानव संसाधनों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना होगा।

साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातकोत्तर डिप्लोमा को देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे एनएसएनआईएस पटियाला के समकक्ष मान्यता दिलाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक की शुरुआत कुलसचिव रजनी कांत द्वारा परिषद सदस्यों के परिचय से हुई। कुलपति शिशिर सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की परिकल्पना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है और यह उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक निशिकांत तिवारी ने अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। इनमें यूजीसी से मान्यता, एआईयू की सदस्यता और आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ शामिल है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

1 day ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

1 day ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

4 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

5 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

5 days ago

कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के बीच किसान गोष्ठी का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार ( निक्रा) के तहत प्रखंड के चयनित तीन…

5 days ago