ग्राहकों की सुविधा के लिए सोनपुर मेला में लगा भारतीय स्टेट बैंक का स्टॉल
सोनपुर(बिहार)विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर में 32दिनों तक लगने वाली मेला में भारतीय स्टेट बैंक की प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन एसबीआई के महाप्रबंधक नटराजन आर ने विधिवत रूप से दीप प्रजवलित कर उद्घाटन किया । इस मौके पर डिप्टी जनरल मैनेजर प्रफुल्ल कुमार झा, संजीव कुमार नाथ, रीजनल मैनेजर प्रियंका प्रियदर्शी, सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार, डीएसपी नवल किशोर, चीफ मैनेजर कुमार आनंद ने ग्राहकों के सुविधा के लिए चलंत एटीएम रथ को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया।

उद्घाटन के बाद जनरल मैनेजर नटराजन आर ने बताया कि प्रदर्शनी में कृषि व फसल लोन सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है और चलंत एटीएम से नकद निकासी में सहूलियत होगी।