2060 महिलाओं का बंध्याकरण, 9 पुरुषों की नसबंदी
मोतिहारी:जिले में 17 से 29 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत 2060 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर सारथी रथ के जरिए जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान 9 पुरुषों की नसबंदी भी हुई। 1551 महिलाओं को आईयूसीडी और 3757 को अंतरा इंजेक्शन की सेवा दी गई।

जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नंदन झा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देश के अनुसार 17 से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन दिवस मनाया गया। प्रचार-प्रसार के लिए मेला और सारथी रथ निकाले गए। सास-बहू-बेटी सम्मेलन भी आयोजित किए गए।

सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना जरूरी है। अस्पतालों में स्टॉल लगाकर परामर्श दिया जा रहा है। कंडोम, माला, छाया, अंतरा और गर्भनिरोधक दवाएं मुफ्त वितरित की जा रही हैं।
डीसीएम नंदन झा ने कहा कि युवक-युवतियों की सही उम्र में शादी होनी चाहिए। दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर जरूरी है। आशा कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रही हैं। बैनर, पोस्टर और माइकिंग के जरिए सही उम्र में विवाह, पहले बच्चे में देरी और छोटे परिवार के फायदे बताए जा रहे हैं।
जिले के सभी 27 प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई, बंध्याकरण और नसबंदी की सेवाएं दी जा रही हैं। इन सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिवार नियोजन अपनाने वालों को सहायता राशि भी दी जाती है।