बैंक डकैती के आरोपी शशिरंजन कुमार को एसटीएफ ने पकड़ा
सारण:जिले के सोनपुर थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बैंक डकैती के मामले में वांछित शशिरंजन कुमार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 12 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। शशिरंजन कुमार सोनपुर थाना कांड संख्या 269/23, दिनांक 13 अप्रैल 2023, धारा 396 भारतीय दंड संहिता और 27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शशिरंजन कुमार, पिता मनोज भोक्ता, निवासी मथुरापुर, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले में वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है। टीम में सोनपुर थाना के थानाध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और एसटीएफ के अधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।