नवीगंज (सिवान)नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्यविधालय उज्जैना के सहायक शिक्षक ईश्वर सिंह जाली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है। इस संबंध में जगतपुर गांव के भाग नारायण सिंह ने स्थानीय बीडीओ को आवेदन देकर कहा हैं कि शिक्षक ईश्वर सिंह जाली शिक्षण व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर तत्कालीन पदादिकारीयों की मिलीभगत से बहाल हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बने उक्त जाल साज के विरुद्ध लगातार शिकायत किए जाने के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि अगर उनका शिकायत गलत निकला तो वे स्वयं सजा के भागी होंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड में शिक्षा माफियाओं के संरक्षण में सैकड़ों शिक्षक जाली प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। बीईओ का अतिरिक्त प्रभार एक अधिकारी के संरक्षण से शिक्षा माफियाओं का नेटवर्क पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। जाल साज शिक्षक के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है। बीडीओ मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि शिकायत की जांच गंभीरता पूर्वक की जा रही है। शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी
भगवानपुर हाट(सिवान)थाना क्षेत्र के सहसरॉव पंचायत के चक्रवृद्धि गांव में बीते शनिवार की सुबह में आंगन में दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गयी थी। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए थे। जिसमे प्रथम पक्ष के जलालुद्दीन के आवेदन पर नसरुद्दीन, शब्बीर हुसैन,शकील अहमद,शकीना खातून,शाहीदन बीबी,खैतुन निशा पर आईपीसी की धारा 341,323,324,307,34 के तहत थाना कांड संख्या 145/19 दर्ज की गई है।जबकि दूसरे पक्ष के नसरुद्दीन के आवेदन पर जलालुद्दीन, सद्दाम हुसैन, वाशिम अकरम व खैरूल निशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323,324,34 के तहत थाना कांड संख्या 146/19 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment