गया:बिहार के अलग अलग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। छात्रों ने बिहार के कई जिलों जहानाबाद, समस्तीपुर समेत अन्य इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए परिचालन को बाधित कर दिए है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गई है।वहीं गया जंक्शन पर आंदोलित उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी है।हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े है।एडीजी निर्मल कुमार आजाद से मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिस,आरपीएफ के साथ ही वहां की जिला पुलिस की टीम मौजूद है। खुद गया के सीनियर एसपी भी मौजूद हैं।हालात को नियंत्रण करने में लगे हैं।रेलवे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बन गई है।
इस पर नियंत्रण करने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात की जा रही है।साथ ही सभी रेल जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि उपद्रवियों के द्वारा कभी भी कहीं भी रेलवे ट्रैक पर पहुँच सकते हैं ।इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गई है।मालूम हो कि मंगलवार की शाम आक्रोशित उपद्रवियों ने भोजपुर में आरा-सासाराम पैंसेंजर की रेल इंजन में आग लगा दी थी।उस दौरान उपद्रवियों का झुंड पूरी तरह बेकाबू हो गया और स्टेशन परिसर में जमकर बवाल काटा था।
वहीं हावड़ा-दिल्ली मेन रूट आरा पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित कर दिया था।उपद्रवियों ने कई ट्रेनों पर पत्थरबाजी भी की थी।माल गाड़ी के इंजन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।वहीं जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह भारी संख्या में उपद्रवियों ने गया-पटना रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया है।सुबह से ही मेमू गाड़ी पैसेंजर को उपद्रवियों ने रोककर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे है।युवक रेलवे पटरी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे परिचालन ठप पड़ा है। रेल थाने की पुलिस युवकों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है।लेकिन युवक अपनी मांगों पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही समस्तीपुर में रेल ट्रैक बाधित रहने से वैशाली सुपरफास्ट, टाटा छपरा, ग्वालियर-बरौनी ट्रेन बछवाड़ा सहित अन्य जगहों पर है खड़ी रही।आक्रोशित युवाओं को अधिकारी और सुरक्षाकर्मी समझाने-बुझाने में जुटे हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनने को तैयार नहीं है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी कर रहे हैं।
वहीं नवादा के रेलवे प्लेटफार्म पर हंगामा करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वहीं 28 लोगों को पीआर बांड भरा कर छोड़ दिया गया है। 32 लोगों को हंगामा करने के करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिए थे।निर्धारित समय पर सभी गाड़ी सुबह से चालू हो गई।वही यूपी के इलाहाबाद में आंदोलन कर रहे छात्रों पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया है।जिसमे कई छात्र घायल हुए है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment