Homeक्राईमदेशबिहार

मांझी थाना द्वारा अपहरण कांड का सफल उद्भेदन – मात्र 03 घंटे में सकुशल बरामदगी

सारण:जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ निवासी पंकज कुमार सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह ने आज थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके 17 वर्षीय छोटे भाई सुजीत कुमार सिंह का कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बोलेरो वाहन से जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना ताजपुर स्थित अरुनाधा पाठशाला के पास हुई, जब पीड़ित युवक टोटो से अपने गांव लौट रहा था। बोलेरो में सवार 4-5 लोगों ने टोटो रुकवाकर युवक को जबरन गाड़ी में बैठाया और डुमाईगढ़ घाट ले जाकर नदी पार कर उत्तर प्रदेश की ओर ले गये।आवेदक ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उनके भाई का अपहरण कर मारपीट की गई थी, जिसकी प्राथमिकी मांझी थाना कांड सं0-262/25 के अंतर्गत दर्ज है। उसी केस को उठाने के उद्देश्य से पुनः अपहरण किया गया।

पुलिस कार्रवाई:

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर मांझी थाना द्वारा विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी व मानवीय स्रोतों के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए:

  • मात्र 03 घंटे में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।
  • 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
  • घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. मुखिया यादव, पिता- गौतम यादव साकिन – गोपालपुर, थाना – रेवती, जिला – बेतिया
  2. झुमन यादव, पिता – काशीनाथ यादव साकिन – गोपालपुर, थाना – रेवती, जिला – बेतिया

जप्त सामान:

  • अपहृत नाबालिग – 01
  • अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो वाहन – 01

छापामारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  • थानाध्यक्ष, मांझी थाना
  • थाना के अन्य कर्मीगण

निष्कर्ष:

इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि सारण पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए आम जनता की सुरक्षा हेतु तत्पर है। मात्र तीन घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझाना एक प्रशंसनीय उपलब्धि है, जो सक्रिय पुलिसिंग और तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग का प्रमाण है।