Homeदेशबिहार

फोर्टिफाइड चावल पर आपूर्ति अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

छपरा:वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट वृंदा किराडू ने बुधवार को जिला अतिथिगृह सभागार में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को फोर्टिफाइड चावल पर प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यशाला में सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण के बाद अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में 5 अप्रैल तक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को फोर्टिफाइड चावल की जानकारी देंगे। 6 से 10 अप्रैल तक सामुदायिक स्तर पर बैठक कर आम लोगों को इसके फायदे बताए जाएंगे।

फोर्टिफाइड चावल पर आपूर्ति अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण