पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर समर्थकों का पैदल मार्च
भगवानपुर हाट:प्रखंड क्षेत्र के मालमलिया चौक से बसंतपुर गांधी आश्रम तक रविवार को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर पैदल मार्च किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रभुनाथ प्रेमी शामिल हुए। मार्च में शामिल लोगों ने “प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो” और “शेरे बिहार को रिहा करो” के नारे जोर-शोर से लगाए।पैदल मार्च में उमड़ी भीड़ ने गांधी आश्रम पहुंचकर सभा की और सरकार से प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की।
समर्थकों का कहना था कि प्रभुनाथ सिंह हमेशा गरीबों और दबे-कुचलों की आवाज रहे हैं, इसलिए उनकी रिहाई आवश्यक है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवाओं की उपस्थिति रही, जिससे पूरा माहौल प्रभुनाथ समर्थक नारों से गूंज उठा।
इस मार्च में रंजीत प्रसाद, अनिल सिंह ,आनंद सिंह उज्जैन ,एजाज अली सिद्धिक़ी,युवा जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन ,निरज सिंह ,फैयाज़ खान ,अयूब मिया ,बिटेन सिंह,अमित कुमार, संजय बाबा ,विश्वजीत कुमार ,लालू कुमार ,सुभाष प्रसाद ,अशोक शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

