भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के लाल वाहिद अंसारी ने बिहार लोक सेवा आयोग(इंजीनियरिंग)की परीक्षा पास कर राज्य में जिले का नाम रोशन किया है।एक दर्जी असलम अंसारी व कसिदन वेगम का पुत्र अपने बिपरीत हालातों को पार कर यह सफलता हासिल की है। ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर उन्होंने यह मोकामा हाशिल किया है।उन्होंने यह सिद्ध कर दिखा दिया है कि मेहनत के आगे परिस्थितियां आपके रास्ते को रोक नहीं सकती।उन्होंने जहाँ चाह है वहा राह है को चरितार्थ किया है।एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट से वर्ष 2009में मैट्रिक की परीक्षा 82.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बना था।इंटर विज्ञान 2011 में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, सारण से पास कर गोल इंस्टिट्यूट पटना से सम्मानित होकर स्कॉलरसिप प्राप्त किया।बीटेक एमआईटी मुजफ्फरपुर से सिविल में किया।एमटेक एनआईटी पटना से करने के बाद अपने डिपार्टमेंट में सेकेंड टॉपर बना।एमटेक करने के बाद मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज पटना में गेस्ट प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए सिविल सेवा की तैयारी की।बीपीएससी(इंजीनियरिंग)की परीक्षा में सामान्य कोटि में 41 वां रैंक हाशिल कर सहायक अभियंता बना।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता असलम अंसारी मां कसीदन बेगम सहित गुरुजनों को दिया है।उसके सफल होने पर गांव में जश्न का माहौल है लोग बधाई दे रहे है।बधाई देने वालो में एसएस उच्च विधालय के प्रचार्य लालबाबू कुमार, सुजीत पांडेय,नन्हे खां, डॉ अब्दुल हासिम अंसारी,प्रमोद कुमार राय,डॉ समशुदीन ,कमलेश चौरशिया,मुखिया हसनैन खां,दिनेश पांडेय, सरपंच तारकेश्वर लाल,इनाम हुसैन,शबया खातून, रईश अंसारी,गणि मियां,ललन द्वेदी आदि लोग शामिल है।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment