Homeदेशबिहारविविध

डॉ.अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मिले आवेदनों पर कृत कार्रवाई करें:डीएम

सीवान:डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश के अध्यक्षता में डॉ.अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मिले आवेदनों पर कृत कार्रवाई को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई।जिसमें राशनकार्ड, विद्यालय में नामांकन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कुल 22 योजनाओं में प्राप्त आवेदन तथा उन आवेदनों के निष्पादन की गहन समीक्षा डीएम के द्वारा की गई।

उन्होंने लंबित आवेदनों का निष्पादन पूर्ण रूप से 26 जुलाई 2025 शनिवार तक निश्चित रूप से कर लेने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी ।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के सहयोग से वासभूमि से संबंधित आवेदन प्राप्त करें तथा इसकी सूचना जिला कल्याण कार्यालय को दें।

डीएम ने लकडीनवीगंज प्रखंड में हर घर नल-जल योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना के तहत प्राप्त आवेदन का निराशाजनक निष्पादन पर काफी नाराजगी जताई गई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।