Homeदेशबिहारशिक्षा

प्रतिभाशाली बच्चों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मान

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के इकवान टोला गांव में वार्ड सदस्य साहेब हुसैन अंसारी के घर पर कार्यक्रम हुआ। इसमें गांव के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बीईओ कमरुद्दीन अंसारी और जिला पार्षद सदस्य फजलें अली रहे। इंटर और मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को अंगवस्त्र और नोटबुक देकर सम्मान मिला। रेलवे और आर्मी में चयनित युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त बीईओ ने कहा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। बच्चों को उच्च शिक्षा लेकर अधिकारी बनना चाहिए। कम पढ़ाई कर मजदूरी करने से जीवन नहीं सुधरता। शिक्षा ही गरीबी से बाहर निकालने का रास्ता है। जिला पार्षद ने कहा, जो नौकरी पहले मिले, उसे करें। साथ ही दूसरी नौकरी के लिए प्रयास जारी रखें। शिक्षक मनान अली ने कहा, प्रतिभा को पहचान की जरूरत नहीं होती।

कार्यक्रम में रेलवे के लिए चयनित मोहम्मद हुसैन, आर्मी के लिए चयनित मोहम्मद दानिस राजा को सम्मान मिला। इंटर में प्रथम श्रेणी से पास कैफ अली, शमशेर अली, शाहिद हुसैन, नूरगनी अंसारी और मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास खुशी खातून, लाडली खातून, जुनैद अली, मोहम्मद शब्बीर, सजदा परवीन को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी दरवेश आलम, शमसुद्दीन अंसारी, सुल्तान अंसारी, नजरे हुसैन, मौलाना महमूद आलम, मौलाना मजहरुल कादरी सहित कई लोग मौजूद रहे।