AES/JE से बचाव को लेकर सिवान में टास्क फोर्स की बैठक
सिवान:आज जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में AES/JE बीमारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में AES/JE बीमारी से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें से जुड़ी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसमें शिक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका सहित अन्य विभागों के जिला और प्रखंड स्तर के प्रतिनिधियों को भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी प्रखंडों में माइक्रोप्लान के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं से सर्वे को अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्य की निगरानी करने को कहा गया।
सभी स्वास्थ्य संस्थानों में AES/JE बीमारी के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसकी निगरानी सिविल सर्जन स्वयं करेंगे।

जिले में संचालित सभी 24×7 स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही दर्पण ऐप के माध्यम से सुबह 4 से 6 बजे के बीच उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया।
जिला और प्रखंड स्तर की टीमों को रोजाना निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।