Home

पल्स पोलियों अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सीवान(बिहार)राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम आयोजित करने और उसका शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर जिला टास्ट फोर्स की बैठक जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम, जीविका के डीपीएम, डीएम एंड ईओ के अलावा जिले के सभी बीडीओ, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम और बीईओ उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि पांच दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आगामी 17 नवंबर से शुरू होने वाला है। जिसके तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित 416704 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पहले पांच दिन टीकाकर्मियों द्वारा 1306 घरों का गृह भ्रमण कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का काम किया जाएगा। जबकि 23 नवंबर को छूटे हुए बच्चों को दवा दी खुराक पिलाई जाएगी। लक्ष्य के अनुसार सभी बच्चों को दवा पिलाना होगा। एक भी बच्चा छुटे नहीं इसका विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। पल्स पोलियों अभियान भारत में बच्चों को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला और प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक करना एक अहम कदम है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए सभी अभिभावकों को बेहिचक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए। क्योंकि बच्चों में पोलियो ग्रसित होने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाती है। प्रत्येक छह महीने में एक बार पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद’ दवा से पोलियो से सुरक्षित किया जाता है। इसलिए सभी अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को पोलियो दवा जरूर पिलानी चाहिए।

सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान आगामी 17 नवंबर से आरंभ होना है। जिसके सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के आलोक में उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला और प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस और जीविका सहित कई अन्य विभागों के संयुक्त सहयोग तथा आपसी समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियों कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। पोलियो की दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए जिलेवासियों से अपील किया जा रहा है कि आप सभी अपने- अपने बच्चों को निश्चित रूप से पोलियो की खुराक पिलाना चाहिए। इसके लिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। हालांकि सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित संबंधित कर्मियों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। ताकि पल्स पोलियों अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटे नहीं।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के 539970 घर जबकि 416704 जीरो से 05 वर्ष तक के नवजात शिशुओं को लक्षित किया गया है। वहीं इसके लिए 1508 टीम बनाया गया है। जबकि 477 पर्यवेक्षीय टीम द्वारा आगामी (17 से 21) तक पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान के दौरान मूल्यांकन किया जाना है। हालांकि इन पांच दिवसीय कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छूटे हुए बच्चों को बी टीम द्वारा 23 नवंबर को इस अभियान के तहत पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित भ्रमणशील टीम द्वारा लक्षित घरों के अलावा ईंट भट्ठों, हाई रिस्क गांव और टोला का भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। शत प्रतिशत सफ़लता के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी और पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण सह मूल्यांकन किया जाएगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

2 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago