स्कूल के बच्चे संक्रमण से खुद का बचाव करते हुए लोगों को कर रहे जागरूक
अररिया(बिहार)कोरेाना संक्रमण को लेकर स्कूली छात्राएं और शिक्षक भी बेहद जागरूक दिख रहे हैं। संक्रमण से बचाव व इसे लेकर अपनी जीवन शैली में बदलाव को लेकर वे काफी सजग हैं। प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं का जज्बा इस लिहाज से काबिलेतारीफ कहा जा सकता है। स्कूल के शिक्षक व छात्राएं इस वैश्विक महामारी को मात देने के प्रति संकल्पित हैं।
सामूहिक प्रयास से कोरोना को मात देने का लिया संकल्प:
लंबे समयांतराल बाद स्कूल में प्री मैट्रिक टेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं व शिक्षकों का जुटान हुआ। दो पाली में आयोजित तीन दिवसीय टेस्ट परीक्षा के दौरान स्कूली बच्चियां कोरोना संक्रमण के प्रति बेहद सचेत व जागरूक नजर आयीं। इतना ही नहीं परीक्षा के समापन के पश्चात शिक्षक व छात्राओं ने संगठित होकर अपने सामूहिक प्रयास के दम पर कोरोना महामारी को शिकस्त देने का संलल्प लिया। इस क्रम में छात्रा अंजली, श्वेता , रूचि, हंसिका, प्रियंका, कोमल, मुस्कान, दीक्षा सहित अन्य ने बताया कि कोरोना की कारगर दवा के आने तक मास्क, दो गज की सामाजिक दूरी , संयमित खान-पान व स्वस्थ जीवनशैली ही रोग से बचाव का एकमात्र जरिया है। लिहाजा हमें सामूहिक प्रयास से अपने व्यवहार में जरूरी बदलावों को शामिल करते हुए इस महामारी को मात देना होगा। इसे लेकर हम अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का हर संभव कोशिश करेंगे।
व्यहार परिवर्तन संक्रमण से बचाव का एकमात्र जरिया:
विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक नीरज भारद्वाज ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संक्रमण को लेकर छात्राएं बेहद जागरूक हैं। वे लगातार अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ परिचित व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी रोग से बचाव के उपायों प्रति जागरूक कर रही हैं । संक्रमण से निजात पाने के लिये व्यवहार परिवर्तन को उन्होंने सबसे आसान व सरल उपाय बताया। विज्ञान शिक्षक अतुल कुमार, अर्थशास्त्र शिक्षक प्रकाश कुमार, विज्ञान शिक्षिका विनिता कुमारी, हिन्दी शिक्षक कृष्णानंद झा, अरणेंदू कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य ने बताया कि दो गज दूरी व मास्क है जरूरी का मंत्र ही इससे बचाव का कारगर जरिया है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन व व्यवहार का हिस्सा बनाना होगा। शिक्षक व छात्राओं से हुई बातचीत में यह स्पष्ट दिखा कि लोग कोरोना महामारी को लेकर खास जागरूक व संवेदनशील हैं। छात्राओं ने कहा कि हम अपने व्यवहार में बदलाव के प्रति गंभीर हैं। लेकिन आज भी कुछ लोग इसे लेकर लापरवाह बने हुए हैं। हमें इस महामारी को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाना होगा। छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को इसके लिये जागरूक कर रहे हैं। बदलाव भी दिख रहा है।
कोरोना से बचाव के लिये अपनाएँ ये उपाय:
-घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें
-आपसी मेल-जोल के समय दो गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें
-थोड़े-थोड़े समयांतराल बाद अपने हाथों की सफाई करें
-हाथों की सफाई के लिये साबुन या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग उपयुक्त है
-सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचे, खांसी व छींकने के वक्त अपने मूंह को ढक कर रखें
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment